आनंदशाला शिविर में 13वें दिन बच्चों को भारत के मानचित्र का अध्ययन किया

देहरादून I शैल कला एवं ग्रामीण विकास समिति के तत्वावधान में 25 दिवसीय आनंदशाला शिविर के 13वें दिवस यूपीईएस एवं देवभूमि के प्रशिक्षुओं ने अपने-अपने ग्रुप के छात्र- छात्राओं को हिन्दी व अंग्रेजी के विविध क्लात्मक कार्य सिखाये भारत के मानचित्र का अध्ययन कराया गया,
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष एवं शिविर संयोजक स्वामी ने विभिन्न विषयों की विस्तृत ज़ानकारी दी, यूपीईएस एवं देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय के प्रशिक्षुओं ने सहयोग किया, बच्चों को लघु फिल्म दिखाई गई,
शिविर संयोजक – स्वामी एस. चन्द्रा, वंश ठाकुर, तनुज बिष्ट, विवेक रावत, तनिष्का नवानी, वेदिका गंभीर, उपसना गौड़, अकुल चौधरी, तन्मय शर्मा, शाहीद अली, सूरज थापा, विनीता, नीरज क्षेत्री, तियेश पुन: , गायत्री भंडारी, गौरव सती एवं सुहिता कोठारी उपस्थित थे I

यह भी पढ़ें 👉  रात भजनों से गूंजा ताकुला, दिन में भंडारे में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद गृहण किया
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement