प्राथमिक विद्यालय में बच्चों ने होली पर चित्र बनाये


देहरादून l शैल कला एवं ग्रामीण विकास समिति (1986) के तत्वावधान में राजकीय प्राथमिक विद्यालय, डोभालवाला, देहरादून मेँ भारतवर्ष का सुप्रसिद्ध होली त्यौहार होली के शुभअवसर पर छात्र-छात्राओं के लिये चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,
बच्चों ने अपनी भवनाओं को कागज पर उतारने का पूरा प्रयास किया, संस्था के संस्थापक अध्यक्ष- स्वामी एस. चन्द्रा ने बच्चों की कला की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चें अपनी ओर से 100 प्रतिशत देने का प्रयास करते हैं, प्रतियोगिता के पुरुषकार होली के बाद वितरण किये जायेंगे,
इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमती ममता उनियाल, अध्यापिका श्रीमती उषा थापलियाल, शिक्षक देवेन्द्र सिंह रावत ने सहयोग किया.

Advertisement
Ad Ad
Advertisement