घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी के बच्चे एवं सदस्य वृद्ध लोगों को चुनाव केंद्र पहुंचाने में कर रहे मदद

घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी के बच्चे एवं सदस्य वृद्ध लोगों को चुनाव केंद्र पहुंचाने में कर रहे मदद
घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी के बच्चे एवं सदस्य हर पोलिंग बूथ में जाकर वृद्ध लोगों को साथ में लाकर उनका होशला बड़ा कर चुनाव केंद्र तक पहुंचाने में सहायता कर रहे है जिससे वृद्ध लोगो को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा और खुशी से वे लोग अपने मत का प्रयोग करने के बाद उसी तरह जहां पर उनको जाना होता है वहा तक उनको वोट देने के बाद पहुंचाने का काम भी चल रहा है सोसायटी के संस्थापक अजय ओली जी का कहना है कि बच्चे एवम सोसायटी सदस्यों द्वारा शाम पांच बजे तक वृद्धा अवस्था के लोगो को लाने और पहुंचाने का काम करते रहेंगे इस काम में सोसायटी के सदस्य गिरीश ओली प्रेमा सुतेरी मुस्कान लक्ष्मी मीनाक्षी प्रेमा मंजू पूजा कृष्णा विजय आदि लोग अभियान में लगे हुए है