बाल सखा परामर्श शिविर कर छात्रों को दिया विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर बनाने का मूल मंत्र

Advertisement

नैनीताल::: शहीद राजेश अधिकारी राजकीय इंटर कॉलेज में कैरियर काउंसलिंग हेतु बाल सखा परामर्श व मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया। वही शिविर में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों द्वारा बच्चों को आगमी भविष्य में आगे बढ़ने व संबंधित कोर्सों के विषय मे अवगत कराया गया। शिविर में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. बी एन पाठक चिकित्साधिकारी पुलिस अस्पताल ने विद्यार्थियों को मेडिकल क्षेत्र से जुड़ी जानकारी दी जिसमे एमबीबीएस, बीएमएस, बीएचएमएस समेत पैरामेडिकल क्षेत्र में भविष्य की संभावनाओ से अवगत कराया। वही आम्रपाली इंस्टिट्यूट के डॉ. अनूपम पंत ने बीबीए, एमबीए, बीएचएम, होटल मैनेजमेंट व इंजीनियरिंग से जुड़े क्षेत्रो में कैरियर की जानकारी दी। वही विकास सिंह ने छात्रों को कम्प्यूटर से जुड़े कोर्सों व डिग्री के विषय मे जानकारी दी। शिविर के दौरान छात्रों ने पोस्टर व लेखन के माध्यम से अपने भविष्य के प्रति विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह अधिकारी ने छात्रों को पुरस्कृत भी किया। कार्यक्रम में ज्ञानेश्वर पांडेय, भावेश पंत, कैलाश पाठक, नवीन धुसिया, आरसी जोशी, संजय पांडेय समेत छात्र मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन नवीन पाण्डे ने किया।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement