भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट के समर्थन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को एक सभा को संबोधित करेंगे

नैनीताल। गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट के समर्थन में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी श्री राम सेवक सभा के प्रांगण में एक सभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री सुबह 11:30 यहां पहुंचेंगे इसके बाद वह एक सभा को संबोधित करेंगे जिसकी तैयारी पूरी हो गई हैं l भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट ने बुधवार को नगर के विभिन्न स्थानों में जनसंपर्क किया। उन्होंने मल्लीताल बाजार के अलावा तल्लीताल बाजार m, भोटिया मार्केट, तिब्बती बाजार, सहित अन्य क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। प्रत्याशी जीवंती भट्ट ने बताया कि जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र के लोगों द्वारा उन्हें आशीर्वाद दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस दौरान क्षेत्र के लोग विभिन्न समस्याएं भी बता रहे हैं। जनसंपर्क में उनके साथ भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को शीघ्र जारी करने को लेकर राज्य में किया जा रहा अनूठा पौधा रोपण आंदोलन आज 190 वे दिन भी जारी रहा।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement