मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हैं केदारनाथ उपचुनाव जीत के असली नायक

नैनीताल l सामाजिक कार्यकर्ता हरीश राणा ने गत दिनों देहरादून जाकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव जीतने पर बधाई दी।
हरीश राणा ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में केदारनाथ उपचुनाव की जीत ने कांग्रेस के धार्मिक स्थलों पर भाजपा की हार के संबध में राष्ट्रव्यापी दुष्प्रचार को समाप्त करने का काम किया है।
मुख्यमंत्री की युवा सोच, विकास कार्यों और जन जन तक स्वीकार्यता ने विरोधियों के सारे समीकरणों को ध्वस्त कर दिया। स्थानीय कार्यकर्ताओं के अनुसार प्रत्याशी आशा नौटियाल की जीत में उनका सरल व्यवहार, संघ पृष्ठभूमि से भाजपा के संगठन महामंत्री अजेय कुमार का कुशल चुनाव प्रबंधन कौशल, पूर्व मुख्यमंत्री डा रमेश पोखरियाल निशंक की उपचुनाव के दौरान केदारनाथ में सक्रिय राजनीतिक उपस्थिति एवं प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी का पिछले चार महीनों से धरातल पर कार्यकर्ताओं के बीच उपस्थिति ने कार्यकर्ताओं को ऊर्जा देने का काम किया।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शीतकालीन पर्यटन को बढ़ाया दिए हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल में आगामी 22 से 25 दिसंबर तक आयोजित होगा विंटर कॉर्निवाल, विंटर कार्निवाल में पहाड़ की संस्कृति, पहाड़ का भोजन,पहाड़ के कलाकार के साथ ही बॉलीवुड कलाकारों की भी प्रस्तुति होगी, वर्ष 2018 के बाद नैनीताल में होगा भव्य विंटर कार्निवाल
Ad Ad