पंगूट देचौरी मोटर मार्ग केअवशेष भाग 10-11 किलोमीटर रोड की मुख्यमंत्री धामी स्वीकृति मिलने पर मुख्यमंत्री विधायक श्रीमती सरिता आर्या का धन्यवाद किया

नैनीताल l पंगूट देचौरी मोटर मार्ग के अवशेष भाग 10-11 किलोमीटर रोड की मुख्यमंत्री धामी स्वीकृति मिलने पर मुख्यमंत्री विधायक श्रीमती सरिता आर्या का धन्यवाद किया, जिसके निर्माण के लिए 4 करोड 63 लाख रुपए की दूसरी किस्त जारी कर दी गई है, पंगूट देचौरी मोटर मार्ग की कुछ 8.19करोड की स्वीकृति मिली है।
जिससे बगड़, महरोडा, पंगूट सहित पन्द्रह से बीस ग्राम पंचायतों का कोटाबाग से जुड़ाव होगा, साथ ही पर्यटन , किसानों आदि को सीधे लाभ मिलेगा। धन्यवाद प्रेषित करने वालों में लाल सिंह बिष्ट, आनंद बिष्ट, अरविंद सिंह पडियार, भूपेंद्र बिष्ट, मोहित लाल साह, संतोष कुमार भाजपा कार्यकर्ता साथ रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad