छवि अग्रवाल बनीं लीगल एड डिफेन्स काउंसिलचाणक्य लॉ कॉलेज रुद्रपुर की पूर्व छात्रा छवि अग्रवाल न्यायिक सेवा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज करते हुए लीगल एड डिफेन्स काउंसिल (Legal Aid Defence Counsel) के रूप में चयनित हुई


नैनीताल l छवि अग्रवाल बनीं लीगल एड डिफेन्स काउंसिल चाणक्य लॉ कॉलेज रुद्रपुर की पूर्व छात्रा छवि अग्रवाल न्यायिक सेवा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज करते हुए लीगल एड डिफेन्स काउंसिल (Legal Aid Defence Counsel) के रूप में चयनित हुई है। छवि अग्रवाल ने अपने समर्पण और विधिक ज्ञान के बल पर यह पद प्राप्त किया है। यह नियुक्ति न्याय विभाग की उस पहल का हिस्सा है, जिसके तहत समाज के कमजोर वर्गों को निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण कानूनी सहायता प्रदान की जाती है। छवि अग्रवाल अब गरीब और जरूरतमंद लोगों को न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाएँगी।उन्होंने वर्ष 2022 मे बी. बी. ए. एल.एल.बी की परीक्षा चाणक्य लॉ कॉलेज रुद्रपुर से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की और 2024 में इसी संस्थान से एल. एल. एम. की परीक्षा मे प्रथम स्थान प्राप्त किया।उनकी इस उपलब्धि पर कॉलेज के चेयरमैन श्री एस. पी. सिंह ने हर्ष व्यक्त किया गया। मैनेजिंग डायरेक्टर श्री रविंद्र सिंह बिष्ट द्वारा बधाई प्रेषित करते हुए कहा गया उक्त छात्रा द्वारा संस्थान का नाम रोशन किया गया है।प्राचार्य डॉक्टर दीपाक्षी जोशी द्वारा कहा गया कि छवि अग्रवाल की यह उपलब्धि कॉलेज के अन्य विद्यार्थियो के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी।इस अवसर पर कॉलेज के सभी शिक्षकगण सलीम अहमद, अनिल कुमार,डॉ. आयशा अमीन,डॉ. हरकमल कौर,डॉ. रुबीना सुल्तान,प्रतिभा सिंह,मनप्रीत कौर,आकांक्षा रघुवंशी,सिद्धि अग्रवाल,हिमानी फुलारा,एवं वर्णिका वर्मा ने भी गर्व व्यक्त किया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Advertisement