व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में अग्निसुरक्षा व्यवस्थाओं की जांच की

नैनीताल। नैनीताल में अग्निकांडों की घटनाओं को देखते हुए दमकल की टीम की ओर से व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में अग्निसुरक्षा व्यवस्थाओं की जांच की। उन्होंने प्रतिष्ठान स्वामियों व संचालकों को जरूरी निर्देश दिए। शनिवार को अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी ने नैनीताल क्षेत्र के अंतर्गत व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का अग्निसुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से निरीक्षण किया। इस दौरान अग्निसुरक्षा व्यवस्थाओं की जांच की गई। साथ ही उपस्थित स्टाफ को फायर एक्सटिंग्यूशर द्वारा आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया गया। नेगी ने बताया कि प्रतिष्ठान स्वामियों उओ अग्नि सुरक्षा संबंधी कमियों को दुरुस्त करने के सुझाव व नोटिस निर्गत किए गए हैं।
Advertisement









