चार्टन लॉज का जल्द होगा निरीक्षण-भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र के निरीक्षण के लिए 4.72 लाख का प्रस्ताव तैयार
नैनीताल। चार्टन लॉज क्षेत्र में हुए भूस्खलन के चलते लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। विभाग ने इस क्षेत्र में सर्वेक्षण, जियोटैक्निकल निरीक्षण और सम्पूर्ण कार्य के लिए 4.72 लाख रुपये का प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे जिलाधिकारी को भेज दिया गया है। इस प्रस्ताव के अंतर्गत भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का विस्तृत सर्वेक्षण किया जाएगा। इसके साथ ही, जियोटैक्निकल निरीक्षण से मिट्टी की स्थिरता और अन्य भू-वैज्ञानिक कारकों का अध्ययन किया जाएगा। इस प्रक्रिया के बाद एक डीपीआर तैयार की जाएगी, जिससे भविष्य में ऐसी आपदाओं से निपटने के लिए उचित योजनाएं बनाई जा सकेंगी। इससे पहले, तकनीकी विशेषज्ञ बीडी पाटनी ने भी इस क्षेत्र का निरीक्षण किया था और उनकी रिपोर्ट ने भूस्खलन की स्थिति को गंभीरता से उठाया था। उनके अनुभव के आधार पर, लोनिवि ने यह कदम उठाया है, जिससे स्थानीय निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।प्रस्तावित कार्य की तात्कालिकता को देखते हुए, यह उम्मीद की जा रही है कि जिलाधिकारी की ओर से जल्द स्वीकृति मिलने के बाद कार्य की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस योजना के माध्यम से, चार्टन लॉज क्षेत्र में भूस्खलन के खतरे को कम करने और स्थानीय लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी।
अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना ने बताया कि चार्टन लॉज में निरीक्षण और विस्तृत डीपीआर गठन के लिए जिलाधिकारी को विभाग की ओर से चार लाख बहत्तर हज़ार का प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है।
पैसा स्वीकृत होने के बाद निरीक्षण व अन्य काम शुरू कर दिये जाएँगे।