चिड़ियाघर, बॉटनिकल गार्डन, वाटरफॉल का शुल्क एक समान करने की तैयारी

Advertisement

नैनीताल:::: शहर पहुंचने वाले पर्यटकों को अब एक ही टिकट में वन्यजीवों के दीदार के साथ ही बॉटनिकल गार्डन की औषधीय वनस्पतियों के बारे में जानकारी मिल पाएगी। साथ ही पर्यटक वन विभाग के नारायण नगर स्थित वाटरफॉल में आनंद उठा पाएंगे। चिड़ियाघर प्रबंधन इन तीनों स्थलों का एक पैकेज तैयार कर कॉमन टिकट सिस्टम लागू करने की तैयारी कर रहा है। सिस्टम लागू होने से जहां एक ओर पर्यटकों को एक ही टिकट में तीन स्थलों में घूमने का मौका मिलेगा। वही जू प्रबंधन की आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी। जल्द प्रबंधन कमेटी की बैठक में प्रस्ताव रखकर इसे लागू करवाया जाना है।

शहर पहुंचने वाले पर्यटक एक बार यहां स्थित चिड़ियाघर में वन्यजीवों का दीदार करना नहीं भूलते। हर वर्ष भारी संख्या में शहर पहुंचने वाले पर्यटक चिड़ियाघर में वन्यजीवों का दीदार करते हैं। वही शहर के समीप नारायण नगर क्षेत्र में स्थित बोटैनिकल गार्डन और वाटरफॉल भी पर्यटकों का एक महत्वपूर्ण दार्शनिक स्थल है। कोविड काल के बाद चिड़ियाघर में तो पर्यटकों की आमद पुरानी लय में लौटने लगी है। मगर बॉटनिकल गार्डन और वाटरफॉल में पर्यटकों की आमद कम ही बनी हुई है। पर्यटकों की आमद बढ़ाने के लिए चिड़ियाघर प्रबंधन कॉमन टिकट सिस्टम लागू करने की तैयारी कर रहा है। चिड़ियाघर निदेशक डीएफओ टीआर बीजूलाल ने बताया कि अब तक चिड़ियाघर, बॉटनिकल गार्डन और वाटरफॉल जाने वाले पर्यटकों को अलग-अलग टिकट लेना होता है। मगर अब तीनों स्थलों को एक साथ जोड़ कर कॉमन टिकट सिस्टम लागू करने की तैयारी की जा रही है। जिससे एक निश्चित धनराशि में पर्यटक तीनों ही स्थलों की सैर कर पाएंगे। उन्होंने बताया कि नैनीताल आने वाले पर्यटक भारी संख्या में चिड़ियाघर को पहुंचते हैं। मगर शहर से दूर होने के कारण बॉटनिकल गार्डन और वाटरफॉल नहीं पहुंच पाते। नया सिस्टम लागू होने से जहां पर्यटको को तीनों स्थलों का दीदार करने को मिलेगा। वहीं विभागीय आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी। उन्होंने बताया कि जल्द सिस्टम को लागू करने के लिए प्रबंधन कमेटी की बैठक की जानी है। जिसमें प्रस्ताव को रख कर लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कॉमन टिकट सिस्टम लागू होने के बाद टिकट बुक कराने के लिए पर्यटकों को माल रोड और बाजार क्षेत्रों में टिकट काउंटर की सुविधा दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  दूसरे समुदाय के किशोर के घर पर मिली किशोरी किशोर के बड़े भाई के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज

जू प्रबंधन की कम हो रही आमदनी और पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए कॉमन टिकट सिस्टम लागू करने का निर्णय लिया गया है। प्रबंधन कमेटी की स्वीकृति के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा। टीआर बीजूलाल निदेशक चिड़ियाघर।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement