चाणक्य लॉ कॉलेज दूसरी बार रहा विजयी – जीती जस्टिस के.सी. धूलिया ट्रॉफी

रुद्रपुर l आठ लॉ कॉलेजों के बीच हुई कड़ी प्रतिस्पर्धा वाली वाद-विवाद प्रतियोगिता में चाणक्य लॉ कॉलेज, रुद्रपुर ने लगातार दूसरे वर्ष जस्टिस केशव चंद्र धूलिया ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इसके साथ ही सर्वश्रेष्ठ वक्ता का पुरस्कार भी चाणक्य कॉलेज के छात्र अर्जुन प्रताप सिंह ने अपने नाम किया। दून पुस्तकालय एवं अनुसंधान केंद्र में कर्मभूमि फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता की अध्यक्षता उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव इंदु पांडे ने की। प्रतियोगिता का विषय था— “मजबूत राज्य, मजबूत राष्ट्र बनाते हैं।”कार्यक्रम का संचालन कैप्टन (भारतीय नौसेना) हिमांशु धूलिया द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल में नैनीताल के ग्रुप कैप्टन अच्युत कुमार, उत्तराखंड उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री बी.पी. नौटियाल, तथा दून स्कूल में विधि व्याख्याता श्रीमती अनुराधा सिंह शामिल रहे। कॉलेज की इस बड़ी उपलब्धि पर चेयरमैन श्री एस.पी. सिंह व मैनेजिंग डायरेक्टर श्री रविन्द्र सिंह बिष्ट ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि कॉलेज के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज की जाएगी। प्राचार्य डॉ. दीपाक्षी जोशी ने कहा कि लगातार दूसरी बार यह ट्रॉफी जीतना संस्थान के लिए अत्यंत गौरव का क्षण है। इस अवसर पर कॉलेज के सभी शिक्षकगण
सलीम अहमद, अनिल कुमार, डॉ. आयशा अमीन, डॉ. हरकमल कौर, डॉ. रुबीना सुल्तान, प्रतिभा सिंह, मनप्रीत कौर, आकांक्षा रघुवंशी, सिद्धि अग्रवाल, हिमानी फुलारा एवं वर्णिका वर्मा—ने भी गर्व व्यक्त किया और विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

Advertisement