वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य संवर्द्धन एवं स्वच्छता पहल हेतु केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना देहरादून में उत्तराखंड केंद्रीय पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

देहरादून l वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य संवर्द्धन में आयुष की भूमिका को प्रसारित करने एवं स्वच्छता की पहल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना, देहरादून द्वारा उत्तराखंड केंद्रीय पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से डीडी-3 वैलनेस सेंटर, रायपुर रोड, देहरादून में एक स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया।
शिविर का संचालन वैद्य हिमांशु जोशी द्वारा किया गया। संचालन के साथ-साथ उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य में आयुर्वेद एवं आयुष की भूमिका संबंधी सुझाव भी प्रस्तुत किए। वहीं योग सत्र का संचालन योगाचार्य मनोज कुमार ने किया।इस अवसर पर डॉ. जानकी जंगपांगी, डॉ. स्मिता रावत, डॉ. पुष्पजीत मुर्मू, डॉ. अमन, डॉ. ईश्वर सहित सीजीएचएस देहरादून की टीम ने सक्रिय भागीदारी की। साथ ही उत्तराखंड केंद्रीय पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष आर. डी. सेमवाल, महासचिव एस.एस. चौहान, संयोजक बी. एस. नेगी तथा अन्य पदाधिकारी डी पी बहुगुणा, अशोक कुमार शंकर,पी के सिंह, राजेन्द्र प्रसाद शास्त्री, उमेश्वर सिंह रावत, स्वामी एस चन्द्रा, बलबीर सिंह राणा आदि भी सक्रिय रूप से सहभागी बने।
कार्यक्रम के पश्चात सीजीएचएस स्वास्थ्य केंद्र, डीडी-3 सर्वे चौक, रायपुर रोड, देहरादून के परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत सफाई अभियान भी चलाया गया। सीजीएचएस के स्टाफ और अन्य शुभ चिन्तकों के द्वारा भी इस आयोजन में बेहतरीन सहयोग किया गया,
यह स्वास्थ्य शिविर सामुदायिक जागरूकता, वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य संवर्द्धन तथा स्वच्छता अभियान की दिशा में एक महत्वपूर्ण एवं सफल पहल सिद्ध हुआ।















