राजकीय इंटर कॉलेज भौंरसा में वार्षिकोत्सव की धूम, ब्लॉक प्रमुख डॉ० हरीश सिंह बिष्ट ने मेधावियों को किया सम्मानित, ग्रामीण परिवेश में इंटर कॉलेज भोरसा वार्षिकोत्सव की धूम

भीमताल l भीमताल राजकीय इंटर कॉलेज भौंरसा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम अत्यंत हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भीमताल के ब्लॉक प्रमुख डॉ० हरीश सिंह बिष्ट उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। समारोह के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कुमाऊंनी लोक नृत्य,देशभक्ति पर आधारित गीतों, मानव जीवन में सामाजिक एकता का प्रतीक शानदार प्रस्तुति दी। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए नाटकों ने दर्शकों को सामाजिक संदेश दिया, जिसे उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों ने काफी सराहा।मुख्य अतिथि डॉ० हरीश सिंह बिष्ट ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाएं किसी से कम नहीं हैं। उन्होंने शिक्षा के साथ-साथ खेलों और सांस्कृतिक गतिविधियों के महत्व पर जोर दिया और विद्यालय की सुविधाओं के विस्तार में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। छात्रों को नशे से दूर रहने की अपील की। छात्रों को उनकी रुचि के अनुसार ढालने पर जोर दिया। प्रमुख ने भोरसा के शिक्षकों अभिभावकों छात्रों को नियमित सीमित संसाधनों के बाद वार्षिकोत्सव करने के लिए शुभकामना दी दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने विद्यालय के साथ साथ दुग्ध उत्पादकों के लिए हर संभव आश्वासन दिया। प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद, डॉ० हरीश सिंह बिष्ट ने शैक्षणिक सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।प्रमुख ने विद्यालय को भूमि दान करने वाले देवीदत्त भगत जी को सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ग्राम प्रधान दीपा पलड़िया की अध्यक्षता में आयोजित हुआ अध्यक्ष दुग्ध संघ मुकेश बोरा, ज्येष्ठ प्रमुख उमेश पलड़िया , बीडीसी सावित्री शर्मा,हरीश पलड़िया, कमलेश भट्ट, हरगोविंद रावत,नवीन पांडे, केदार पलड़िया, नवीन पलड़िया, राजू पलड़िया, व्यास ललित समिति के सदस्य धर्मेंद्र शर्मा लक्ष्मी दत्त, प्रेम मेहरा,कुंदन जीना, कमल कुल्याल,दीपक , कृष्णा तारा दत्त,बी बी पांडे, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अभिभावक और समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी के “सबका साथ–सबका विकास” विज़न को मजबूती से आगे बढ़ा रहा बीस सूत्री कार्यक्रम, नैनीताल में समीक्षा बैठक के दौरान उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला ने तय किए स्पष्ट लक्ष्य
Ad Ad