सरोवर नगरी के विभिन्न क्षेत्रों में हुआ होली मिलन समारोह का आयोजन

Advertisement

:::::::: महिलाओं ने होली गायन कर समा बांधा, तो वही नाचती थिरकती नज़र आई महिलाएं।

नैनीताल:::: शेरवानी स्थित शिव मंदिर में बुधवार को महिला होली आयोजित हुई । जिसमें चीना हाउस, हंसी निवास, सैनिक स्कूल, वैभरली, प्राधिकरण, गोपाला सदन, मोहन पार्क, ओक पार्क क्षेत्र की महिलाओं ने बढ़चढ़कर भागीदारी की । जहां होली के दौरान आलू आदि प्रसाद वितरण भी हुआ । वही नगर के विभिन्न क्षेत्रों में होली का आयोजन किया गया। बुद्धवार को राम सेवक सभा प्रांगण में एकल होली गायन का आयोजन हुआ तो वही तल्लीताल स्थित नैनीताल समाचार के सभागार में भी होली मिलन का आयोजन किया गया। जहाँ वरिष्ठ रंगकर्मी जहूर आलम को सम्मानित भी किया गया। इसके इतर नैनी एवं बाल विकास समिति ने भी महिला होली का आयोजन किया जिसमें महिलाएं नाचती व झूमती नज़र आई। पूर्व सभासद मनोज अधिकारी, लता दफौटी, गोपाल मेहरा, शिब्बू मल्होत्रा, जितेंद्र बिष्ट, माधव के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में तारा बोरा, हेमा बिष्ट, नीमा अधिकारी, रेनू, दुर्गा, रमा भट्ट, आशा पालीवाल, सभासद भगवत रावत, मनोज साह जगाती, सुशील अधिकारी, अरविंद पडियार,भूपेंद्र बिष्ट, पीयूष मेहरा, देव मल्होत्रा, राजू बिष्ट, बल्लू भाई, समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे ।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement