बीडी पांडे अस्पताल का 131वां स्थापना दिवस मनाया

नैनीताल। नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल का 131वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। पीएमएस डा टीके टम्टा ने अस्पताल के संबंध में जानकारी दी। साथ ही चिकित्सकों व कर्मियों का आभार जताते हुए अस्पताल को और ऊंचाइयों में लेकर जाने की अपील की। इस दौरान अस्पताल की नींव रखने वाले चार्ल्स फ्रोसफेट व बद्री दत्त पांडे को याद किया गया।
शुक्रवार को अस्पताल में स्थापना दिवस की शुरुआत करने वाले स्व दीपक बिष्ट को भी याद किया। इस बीच डॉ एमएस दुग्ताल ने बताया कि 17 अक्तूबर 1894 में चार्ल्स फ्रोस्फेट ने बीडी पांडे अस्पताल की नींव रखी थी। आजादी के बाद वर्ष 1960 में कुमाऊं केसरी बद्री दत्त पांडे के नाम पर अस्पताल का नाम बीडी पांडे अस्पताल रखा गया। अस्पताल के पीएमएस टीके टम्टा ने कहा कि बीडी पांडे अध्यापक, सैन्य अभियंता, पत्रकार, संपादक, स्वतंत्रता सेनानी रहे बद्री दत्त पांडे 1926 से 30 में प्रांतीय काउंसिल के सदस्य,1935-37 में सदस्य केंद्रीय एसेंबली,1955-57 लोक सभा सदस्य भी रहे थे। और हमेशा से ब्रिटिश शासकों की दमन पूर्ण नीति के खिलाफ भारतीयों के लिए लड़ते रहे। पीएमएस डा टीके टम्टा ने कहा कि बीडी पांडे अस्पताल हमेशा से मरीजों की सेवा में तत्पर है। आगे भी अस्पताल में इसी तरह मरीजों का उपचार किया जाएगा। उन्होंने बेहतर सेवा करने वाले चिकित्सकों और कर्मचारियों का आभार जताते हुए इसी तरह सेवा करने की अपील की। जिसके बाद केक काट और मिष्ठान वितरण कर एक दूसरे को बधाई दी। इस दौरान पालिकाध्यक्ष डॉ, सरस्वती खेतवाल, ईशा साह, आशा शर्मा, शालिनी, डा सुधांशु सिंह, डॉ द्रोपदी गर्ब्याल, डॉ. गरिमा कांडपाल, डॉ. अभिषेक गुप्ता, डा अनिरुद्ध गंगोला व जानकी कनवाल मौजूद रहे।