सीबीसी नैनीताल ने आयोजित की स्वच्छता रैली, बच्चों ने लगाए पेड़, मां’ के नाम पौधारोपण, चित्रकला में बच्चों ने बटोरी सराहना

नैनीताल, । केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय कार्यालय नैनीताल ने शहीद मुकेश जीना राजकीय इंटर कॉलेज दोगड़ा में “एक पेड़ मां के नाम” और “स्वच्छता ही सेवा”विषय पर रैली और विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिताओं से हुई, जिसमें विद्यालय के जूनियर व सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विजयी प्रतिभागियों को विभाग की ओर से पुरस्कार दिए गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री खेमानंद भट्ट मुख्य अतिथि तथा प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती उषा विशिष्ट अतिथि रहीं। विद्यालय परिसर में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। इसके बाद बच्चों ने स्वच्छता रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम में विभागीय कलाकारों व छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। विशेषज्ञ वक्ताओं ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के महत्व पर जानकारी दी। प्रतियोगिताओं में सीनियर वर्ग में हिमानी जीना प्रथम, प्रगति द्वितीय और नितिन पड़ियार तृतीय रहे। जूनियर वर्ग में पूजा प्रथम, कबीर द्वितीय तथा नैतिक तृतीय स्थान पर रहे। स्लोगन प्रतियोगिता में भारती पलाडिया प्रथम, लक्ष्मी जीना द्वितीय और पूजा जीना तृतीय रहीं। प्राथमिक स्तर पर कवि नेगी प्रथम, रौनक बिष्ट द्वितीय तथा लक्षिता तृतीय घोषित हुए। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में तुषार, नितिन, पारस, शशांक और भावेश विजेता रहे।
स्वच्छता ही सेवा की नोडल अधिकारी श्रद्धा गुरुरानी तिवारी ने बताया कि सीबीसी नैनीताल 17 सितंबर से हर दिन स्वच्छता पर जागरूकता कार्यक्रम कर रहा है । इस कड़ी में स्कूली बच्चों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम किया गया।
वहीं एक पेड़ मां के नाम अभियान कस नोडल अधिकारी गोपेश बिष्ट ने बताया कि इस साल सीबीसी नैनीताल करीब 800 पेड़ लगा चुका है।
कार्यक्रम में सीबीसी नैनीताल के आनंद सिंह, डॉ दीपा जोशी, शोभा चारक और दीवान सिंह मौजूद रहे ।