सीबीसी नैनीताल ने डीएसए फ्लैट्स को किया स्वच्छ

नैनीताल l केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), नैनीताल ने प्रधानमंत्री के आह्वान पर चलाए गए ‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ’ स्वच्छता अभियान के तहत नैनीताल के डीएसए फ्लैट्स मैदान में श्रमदान किया। नगर पालिका, नैनीताल की चेयरमैन डॉ. सरस्वती खेतवाल कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं। उन्होंने उपस्थित सभी सरकारी कर्मचारियों, कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों और स्थानीय नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद सभी प्रतिभागियों ने मैदान की साफ-सफाई की और एकत्रित कचरे का निस्तारण किया। सीबीसी नैनीताल की नोडल अधिकारी श्रद्दा गुरुरानी तिवारी ने बताया कि यह अभियान सीबीसी के जारी स्वच्छता प्रयासों का हिस्सा है, जिसमें नैनीताल को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बनाने पर ज़ोर दिया गया। उन्होंने कहा कि हॉकर्स एसोसिएशन, नाव चालक और खिलाड़ियों सहित सभी वर्गों के लोगों की भागीदारी सराहनीय रही। सीबीसी नैनीताल के भास्कर जोशी, आनंद बिष्ट, दीपा जोशी, शर्मिष्ठा बिष्ट, गोपेश बिष्ट, शोभा चारक, पुष्पा देवी, दीवान सिंह, भूपेंद्र जड़ौत, राजेश नारायण सोनकर व क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नीरज भट्ट अभियान में शामिल रहे ।















