सड़क के गड्ढे बने लोगों की परेशानियों का कारण

नैनीताल। नगर के विभिन्न संपर्क मार्गो में पिछले लंबे समय से गड्ढे होने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है इतना ही नहीं वाहन चालकों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है l नगर के शेरवुड कॉलेज क़ो जाने वाला मार्ग के पास बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण लोगों क़ो दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लगभग 500 मीटर की रोड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। स्थानीय लोगों के साथ साथ पैदल चलने वाले स्कूल के बच्चों क़ो भी मार्ग में चलने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।उस मार्ग से रोज़ाना कई लोग जजी कोर्ट को भी जाते हैं।
मार्ग में गड्ढे होने से दो पहिया वाहन चालकों की जान को खतरा बना हुआ है। इसी तरह बिरला मार्ग का भी बुरा हाल है इस मार्ग में भी जगह-जगह पर गड्ढे बनने से पैदल चलने वाले राहगीरों का बुरा हाल है l ही किसी के साथ अप्रिय घटना घटना घटने का भय बना हुआ है। लोनिवि के अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना का कहना है कि कल से मार्ग में पैंच वर्क का काम शुरू कर दिया जाएगा।

Advertisement