दिल्ली निवासी महिला अधिवक्ता की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

नैनीताल। दिल्ली निवासी महिला अधिवक्ता ने एक अज्ञात युवक पर कॉल कर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। शिकायत के बाद अधिवक्ता की शिकायत पर तल्लीताल थाने में मुकदमा दर्ज कर दिया है।जानकारी के अनुसार दिल्ली निवासी महिला अधिवक्ता इस सप्ताह नैनीताल किसी काम से आई थी। इस दौरान अधिवक्ता के मोबाइल में किसी अज्ञात व्यक्ति का बार बार कॉल आया। जब अधिवक्ता ने कॉल उठाई तो दूसरी ओर से एक अज्ञात युवक ने उसके साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी है। जब अधिवक्ता ने विरोध जताया तो युवक ने गाली गलौच कर धमकी देनी शुरू कर दी। नैनीताल से अपना काम खत्म करने के बाद महिला वापस दिल्ली चली गई । जिसके बाद महिला ने ऑनलाइन शिकायत कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि महिला अधिवक्ता की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Advertisement