रात के अंधेरे में गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत, नैनीताल पुलिस ने त्वरित रेस्क्यू कर घायलों की बचाई जान
नैनीताल। रविवार की रात को नैनीताल के समीप ज्योलीकोट क्षेत्र में एक कार गहरी खाई में गिर गई, जिसमें चार लोग सवार थे। डायल 112 के माध्यम से 2 बजे सूचना प्राप्त हुई कि नैना गांव से आगे एक वाहन खाई में गिर चुका है और कॉलर अपना स्थान भी नहीं बता पा रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना तल्लीताल और चौकी ज्योलीकोट की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस टीम ने मौके पर दो घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पताल भेजा। शेष दो घायलों को फायर सर्विस और एसडीआरएफ की मदद से करीब 200 मीटर गहरी खाई से सुरक्षित बाहर निकाला गया और फिर 108 एंबुलेंस के जरिए बी.डी. पांडे अस्पताल मल्लीताल भेजा गया। रेस्क्यू ऑपरेशन तीन घंटे तक चला।
वाहन वैगनार कार UP25 DD 4750 था, और इसमें बरेली के चार लोग सवार थे। सभी लोग बरेली से नैनीताल घूमने आ रहे थे। हादसे में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं। घायलों का उपचार जारी है, और मृतक की पहचान मौजूम पुत्र नमालूम (उम्र 26 वर्ष) के रूप में हुई है।
इस दौरान तल्लीताल थाना अध्यक्ष रमेश सिंह बोहरा, थानाध्यक्ष अविनाश मौर्य, सतीश उपाध्याय, मलकीत कंबोज, चनी राम, मोहित कैड़ा और पिन चंद्र मौजूद रहे।
रमेश बोहरा ने बताया कि मृतक की बॉडी निकालने में काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा क्योंकि मृतक के ऊपर कार थी,लगभग तीन घंटे के बाद मृतक के शव को निकाला गया।