कैप्टन चंदर विजय नेगी को 5 यूके नेवल यूनिट एनसीसी से सम्मानपूर्वक विदाई, कुलपति प्रो रावत ने किया योगदानों का सम्मान

नैनीताल l 5 यूके नेवल सब यूनिट यूनिट एनसीसी डीएसबी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल में एक गरिमामय समारोह के माध्यम से कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन चंदर विजय नेगी को उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर भावपूर्ण विदाई दी गई। समारोह की अध्यक्षता कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत ने की।
कैप्टन नेगी ने 1 जुलाई 1990 को भारतीय नौसेना में कमीशन प्राप्त किया था। वे नेवल अकादमी के रजत पदक विजेता रहे हैं और भारतीय नौसेना के अग्रिम पंक्ति के युद्धपोतों आईएनएस राजपूत, दीपक, भावनगर, रणविजय और विमान वाहक पोत आईएनएस विराट पर महत्त्वपूर्ण सेवाएं दे चुके हैं। वे एक प्रशिक्षित नौसेना पायलट हैं और पाँच विभिन्न प्रकार के विमानों पर 3000 घंटे से अधिक उड़ान भर चुके हैं।
कैप्टन नेगी के नेतृत्व में 5 यूके नेवल यूनिट, नैनीताल ने राष्ट्रीय स्तर पर अनेक ऐतिहासिक उपलब्धियाँ हासिल कीं। वर्ष 2023 में लोनावाला, महाराष्ट्र में आयोजित ‘ऑल इंडिया नौ सैनिक कैंप’ में 24 स्वर्ण, 1 रजत और 10 कांस्य पदकों के साथ यूनिट ने ‘ड्रिल ट्रॉफी’ और ‘लाइन एरिया ट्रॉफी’ अपने नाम की। इसी प्रकार, केरल के एझीमला कैंप में भी कैडेट्स ने 3 स्वर्ण, 2 रजत और 3 कांस्य पदकों के साथ शानदार प्रदर्शन किया।
गणतंत्र दिवस परेड 2024 में नैनीताल के 16 कैडेट्स ने भाग लिया और 5 कैडेट्स को थाईलैंड, वियतनाम, केन्या, तंजानिया, मलेशिया, ब्रुनेई, कंबोडिया, सिंगापुर जैसे देशों की शैक्षिक विदेश यात्राओं का अवसर मिला।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति कर्नल प्रो. दीवान एस. रावत ने कैप्टन नेगी को स्मृति चिह्न भेंट कर उनके असाधारण योगदान के लिए सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि कैप्टन नेगी का नेतृत्व, अनुशासन और समर्पण आने वाले समय में सभी के लिए प्रेरणा बनेगा।
एनसीसी अधिकारी सब ले डॉ. रीतेश साह ने अपने संबोधन में कहा, कैप्टन नेगी न केवल एक उत्कृष्ट अधिकारी रहे, बल्कि हमारे यूनिट की प्रेरक शक्ति भी रहे हैं। उनके प्रयासों से यूनिट को आधुनिक सुविधाएं, अनुशासित प्रशिक्षण और नई ऊँचाइयाँ प्राप्त हुई हैं। वे भले ही सेवानिवृत्त हो रहे हों, परंतु उनकी प्रेरणा सदा हमारे साथ रहेगी।
समारोह में एनसीसी की ओर से कैडेट्स ने पहाड़ी युगल गीत, समूह नृत्य और समूह गीत प्रस्तुत किए। कैडेट्स निष्ठा जोशी और लवली ने अपने अनुभव साझा किए।
कार्यक्रम का संचालन कैडेट कृष उपाध्याय व कैडेट प्रीती राणा द्वारा किया गया।

Advertisement