मोमबत्ती प्र​शिक्षण लेंगी 30 महिलाएं


नैनीताल। चेष्टा विकास कल्याण समिति ज्योलीकोट की ओर से 20 दिवसीय मोमबत्ती प्रशिक्षण शुरू कर दिया है। प्र​शिक्षण में ग्रामीण महिलाओं को मोमबत्ती बनाना सिखाया जाएगा।
संस्था की अध्यक्ष सुमन अधिकारी ने बताया कि 20 दिवसीय प्रशिक्षण में 30 महिलाएं प्रतिभाग करेंगी। बताया कि नाबार्ड के सहयोग ये उनको मोमबत्ती निर्माण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे वह निश्चित रूप से आत्मनिर्भर हो सकेंगे। संस्था की ओर से उनको कच्चा माल देने के साथ मार्केटिंग भी मुहैया कराई जाएगी। मुख्य अतिथि सीजीएम नाबार्ड विनोद बिष्ट ने कहा कि नाबार्ड से चलने वाली तमाम योजनाओं से महिलाएं लाभ उठाकर आ​र्थिक रूप से मजबूत बन सकती हैं। बताया कि नैनीताल अपने सुंदरता और अपने मोमबत्तियां के कारण जाना जाता है। यहां की महिलाओं के लिए एक अच्छा अवसर है कि इस प्रशिक्षण से वह दक्ष होकर अपने लिए एक अच्छा रोजगार खड़ा कर सकती हैं। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख हिमांशु पांडे, केवीके कर डॉ. सुधा, प्रदीप, तुलसी साह , दीपासाह, सविता, कंचन बिष्ट व अन्य लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी वंदना ने मंगलवार को नैनीताल में नैनीताल हल्द्वानी हाइवे के रानीबाग से ज्योलिकोट के मध्य खराब होने को लेकर एनएच के अधिकारियों को तलब किया

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement