चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद डीएसबी परिसर मैं प्रत्याशियों ने जनसंपर्क तेज कर दिया है

नैनीताल छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद प्रत्याशियों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है डीएसबी परिसर में के दो प्रत्याशी तनिष्क मेहरा व करन सती ने अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी की है, सचिव के लिए आयुष आर्या, उपाध्यक्ष के लिए दिनेश चंद्रा व शशांक भंडारी, उपसचिव के लिए नितांत पंत, कोषाध्यक्ष के लिए शिवेश कुमार, छात्रा उपाध्यक्ष के लिए तीन प्रत्याशी तनिषा जोशी, पलक बिष्ट और प्राची नेगी ने दावेदारी की है। इसके साथ ही सांस्कृतिक सचिव के लिए भोवश विषवकर्मा ने दावेदारी की है। शुक्रवार को अध्यक्ष पद के प्रत्याशी तनिष्क मेहरा नहीं अपने समर्थकों के साथ परिसर में छात्र-छात्राओं से जनसंपर्क किया l परिसर के अलावा प्रत्याशियो द्वारा छात्रावास में भी जनसंपर्क किया जा रहा है l

यह भी पढ़ें 👉  सम्मान, सौहार्द और प्रेरणा का क्षण — राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का स्वागत करतीं आईजी रिद्धिम अग्रवाल”, कुमाऊँ की धरती पर राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू का आगमन, उत्तराखंड के लिए गौरव का क्षण- रिधिम
Advertisement
Ad
Advertisement