नैनीताल क्लब में रोजगार मेला सम्पन्न, अभ्यर्थियों ने उत्साहपूर्वक लिया भाग, नैनीताल क्लब में रोजगार मेला सम्पन्न, अभ्यर्थियों ने उत्साहपूर्वक लिया भाग

नैनीताल l “हर हाथ को काम, हर घर में सम्मान” के संकल्प के साथ उत्तराखण्ड सरकार द्वारा संचालित “हर हाथ रोजगार अभियान” के अंतर्गत आज नैनीताल क्लब में एक दिवसीय रोजगार मेले का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। इस रोजगार मेले में बतौर मुख्य अतिथि, नैनीताल की माननीय विधायक श्रीमती सरिता आर्या ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने उपस्थित युवाओं को आशीर्वचन देते हुए रोजगार के इस अवसर का भरपूर लाभ उठाने की प्रेरणा दी और उन्हें शुभकामनाएं दीं। मेले में Suzuki Motors (Ahmedabad), Tata Motors, समेत विभिन्न प्रतिष्ठित निजी कंपनियों एवं औद्योगिक संस्थानों ने प्रतिभाग किया। कंपनियों ने साक्षात्कार के माध्यम से योग्य अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न तकनीकी एवं गैर-तकनीकी पदों के लिए किया। सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने इस मेले में उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिनमें से कई को प्रारंभिक चयन पत्र भी मौके पर प्रदान किए गए। कार्यक्रम में विशिष्ट रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की, मण्डल उपाध्यक्ष निखिल बिष्ट, भारत मेहरा, कमल जोशी, जिला सेवायोजन अधिकारी श्रीमती प्रियंका गाड़िया, प्रशासनिक अधिकारी गोविन्द सिंह बिष्ट, श्री प्रकाश सन्वाल, श्री शंकर लाल समेत कई गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने आयोजन की सराहना की और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम की सफलता का श्रेय युवाओं की सक्रिय भागीदारी एवं प्रशासन के समन्वित प्रयासों को जाता है। इस प्रकार के आयोजन न केवल रोजगार उपलब्ध कराते हैं, बल्कि युवाओं में आत्मनिर्भरता का संचार भी करते हैं।

Advertisement