आम सभा में प्रत्याशियों ने लुभावने वादों से छात्र-छात्राओं से वोट मांगे, डीएसबी परिसर में शनिवार को होगा छात्र संघ चुनाव

नैनीताल l 24 दिसंबर को होने जा रहे छात्र चुनाव के लिए शुक्रवार को छात्रों की आम सभा हुई आम सभा 11:00 बजे से होनी थी लेकिन प्रत्याशियों के समय पर नहीं आने से आम सभा 1:30 से शुरू हुई l इस मौके पर सभी छात्र प्रत्याशियों ने लुभावने वादों से छात्र छात्राओं को अपनी और मतदान करने को कहा l आम सभा में सबसे पहले छात्र संघ अध्यक्ष मोहित पंत शुभम बिष्ट व शुभम कुमार ने कहा की अगर वह चुनाव जीते तो छात्र छात्रों की समस्याओं का निराकरण करेंगे उन्होंने कहा कि परिषद की अनेक समस्याएं है जिनका वह चुनाव जीतने के बाद निराकरण करेंगे इस दौरान प्रत्याशियों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगाए l सचिव पद के प्रत्याशी प्रिंस गढ़िया वह राहुल नेगी ने भी छात्र-छात्राओं की समस्याओं को निपटाने का आश्वासन दिया l छात्रा उपाध्यक्ष कंचन भट्ट छात्र उपाध्यक्ष निशांत कुमार बाल्मीकि ने सभी छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि वह हमेशा परिसर में रहकर छात्र-छात्राओं की जो भी समस्या होगी उसका हल करेंगे l संयुक्त सचिव पद के प्रत्याशी देवराज सिंह गौरव जोशी वह कुणाल कुमार आर्य ने भी छात्र-छात्राओं से वोट मांगे वही कोषाध्यक्ष के निर्विरोध प्रत्याशी संतोष कुमार ने भी छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त किया l सांस्कृतिक सचिव पद पर सिमरन पांडे निर्विरोध हो गया सिमरन ने भी सभी छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया विश्वविद्यालय प्रतिनिधि दीपक दास व स्वाति जोशी तथा संकाय प्रतिनिधि कला की कार्तिक सिंह रावत वह विज्ञान कि सुमित मौर्य ने भी सभी छात्र छात्राओं से वोट मांगने की अपील की l इससे पूर्व सभी प्रत्याशी अपने अपने समर्थकों के साथ जुलूस लेकर परिसर पहुंचे सुरक्षा की दृष्टि से कॉलेज प्रशासन ने परिसर में पुलिस बल भी तैनात किया था आम सभा के दौरान परिसर निर्देशक एलएम जोशी, चुनाव अधिकारी प्रोफ़ेसर हरीश बिष्ट, प्रो. एल एस लौधियाल, डी एस डब्लू डी एस बी परिसर नैनीताल, प्रो.नीता बोरा,कुलानुशासक डी एस बी परिसर नैनीताल,मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो.एचसीएस बिष्ट, प्रो. आर सी जोशी, प्रो.ललित तिवारी, प्रो.रमेश चंद्र, डॉ.नीलू लौधियाल, डॉ.सुषमा टम्टा, डॉ. आशीष तिवारी, डॉ.अनिल बिष्ट, डॉ.गीता तिवारी, डॉ.विजय कुमार, डॉ.रीना सिंह, डॉ.नंदन बिष्ट, डॉ.शिवांगी चनियाल , डॉ.बिजेंद्र लाल, डॉ.नंदन सिंह आदि मौजूद थे l

Advertisement