जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार, कार्यक्रम के तहत राजकीय इंटर कॉलेज रातीघाट में लगा शिविर। क्षेत्रीय जनता को मौके पर ही मिला सीधा लाभ

नैनीताल (गरमपानी) l मंगलवार को कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या द्वारा जिलाधिकारी नैनीताल ललित मोहन रयाल। सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति ने नैनीताल जिले के रातीघाट स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत जन समस्याओं की सुनवाई की। इस दौरान ग्रामीण जनता को केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं से भी लाभान्वित किया गया।
शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना गया तथा मौके पर ही कई जन समस्याओं का निस्तारण कराया। तथा कुछ समस्याओं के ससमय निस्तारण हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि प्रदेश सरकार अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक का विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर नागरिक तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे, इसके लिए सरकार कोई कसर बाकी नहीं रखेगी। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि प्रदेश को विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा करने के लिए महिलाओं और युवाओं का सशक्तिकरण बेहद जरूरी है और प्रदेश सरकार इस दिशा में तेजी से काम कर रही है। इस दौरान लोगों ने सड़क, पेयजल, विद्युत,जंगली जानवरों से हो रही क्षति की समस्या के समाधान हेतु तार बाढ़ एवं सोलर फैंसिंग कराने, स्कूल भवन की मरम्मत,आंगनबाड़ी भवन का निर्माण करने,भवाली कैंचीधाम क्षेत्र में ट्रैफिक सुधार कर स्थानीय होटल एवं अन्य व्यसाइयों को सुविधाएं उपलब्ध कराने, क्षेत्र में बाढ़ सुरक्षा के कार्य कराए जाने एवं सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराए जाने, राशन कार्ड आदि की समस्याएं प्रमुखता से उठाई। जिस पर कैबिनेट मंत्री ने मौके पर ही विभागीय अधिकारियों के माध्यम से समस्याओं का निस्तारण कराया। अनेक ऐसे प्रकरण जिनका मौके पर समाधान संभव नहीं हो पाया जिलाधिकारी को संबंधित विभाग के माध्यम से अधिकारियों की टीम मौके पर भेजकर समस्या के त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
शिविर में शिप्रा नदी में हो रही गंदगी की शिकायत पर जनपद प्रभारी मंत्री ने जिला पंचायत एवं नगर पालिका भवाली के अधिकारियों को एक अभियान के तहत क्षेत्र में सफाई कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही महिलाओं हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग में प्रमुख स्थानों में सौचालयों के निर्माण के संबंध में भी अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिए गए। इस दौरान विभिन्न गांव में जल जीवन मिशन के अंतर्गत अधूरी कार्यों को पूर्ण किए जाने संबंधित आवेदन पर माननीय मंत्री ने पेयजल निगम एवं संस्थान के अधिकारों को तत्काल समस्या के समाधान के निर्देश दिए।
शिविर में जिलाधिकारी ने आस्वस्त कराया की ग्रामीणों द्वारा जो भी समस्याएं रखी गई है उनमें से जिन समस्याओं का समाधान मौके पर नहीं हो पाया है, एक निर्धारित समय पर उन समस्याओं का अवश्य समाधान विभागों के माध्यम से कराया जाएगा।
इस अवसर पर विधायक नैनीताल सरिता आर्या ने कहा कि जन-जन की सरकार जन जन के द्वार के तजत आम जनता को सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु यह एक अहम पहल प्रदेश सरकार द्वारा की गई है जिसका सीधा लाभ नागरिक को उसके घर पर ही मिल रहा है।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने कहा कि “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति को सरकार की हर योजना का लाभ प्रदान कर उसे मुख्य धारा तक लाना है। उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि सरकार और जनता के बीच विश्वास का मजबूत सेतु है।
शिविर में विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर उपस्थित ग्रामीण जनता को विभागीय योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।पंचायतीराज विभाग द्वारा 12 लोगों को परिवार रजिस्टर की नकल दी गई।खाद्य विभाग द्वारा 22 लोगों की ई के वाई सी कराई गई व राशन कार्ड से सबंधित समस्या का निस्तारण किया गया। 1 गैस संयोजन दिया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा 4 पात्र लाभार्थियों के पेंशन संबंधित आवेदक भरे गए।
होम्योपैथिक चिकित्सा द्वारा 60 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा दी गई। पशुपालन विभाग द्वारा 260 पशुपालकों को पशुओं की निशुल्क दवा दी गई।कृषि विभाग द्वारा 48 किसानों को कृषि यंत्र वितरित के साथ ही विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किया गया,
उद्यान विभाग द्वारा 4 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 58 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवा दी गई एवं 18 लोगों की सूगर, बीपी की भी निशुल्क जांच की गई। विद्युत विभाग द्वारा 8 विद्युत पोल शिफ्टिंग आदि समस्याओं का निस्तारण किया गया व आवेदनों पर कार्यवाही की गई।
बाल विकास विभाग द्वारा 4 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरित की गई। जल संस्थान द्वारा 6 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
आयुर्वेदिक विभाग द्वारा 62 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवा दी गई।
राजस्व विभाग द्वारा कुल 78 लोगों के विभिन्न प्रमाण पत्र बनाए गए। सेवायोजन विभाग द्वारा पंजीकरण हेतु 1 आवेदन निस्तारण किया गया। दुग्ध संघ द्वारा 3000 रुपये के दुग्ध उत्पादों की बिक्री की गई।
शिविर में उत्तराखंड सरकार में दर्जा राज्यमंत्री दिनेश आर्या, नवीन लाल वर्मा, क्षेत्र प्रमुख बेतालघाट अंकित साह, दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, उप जिलाधिकारी श्री कैंचीधाम मोनिका, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।









