सी आर एस टी इंटर कॉलेज नैनीताल में धूमधाम से मनाया गया गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्मदिन

नैनीताल l सीआरएसटी इंटर कॉलेज नैनीताल में गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडे ने राष्ट्र ध्वज फहराया तथा महापुरुषों की तस्वीरों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया।
संगीत अध्यापक राजेश कुमार के निर्देशन में छात्रों द्वारा बापू के प्रिय भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी।
कक्षा 12 के छात्र कमल बिष्ट तथा सरफराज द्वारा बापू तथा शास्त्री जी के स्वतंत्रता आंदोलन में किए गए कार्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य द्वारा महापुरुषों के जीवन के प्रेरक प्रसंगों को सुनाते हुए, छात्रों से उनके जीवन से सीख लेने की बात कही। डॉ एस एस बिष्ट द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन तथा राष्ट्रपिता विषय पर अपनी बात रखी। इस अवसर पर गणेश दत्त लोहनी, ललित सिंह जीना, शैलेंद्र चौधरी,रितेश साह, राजेश लाल, डॉ गौरव भाकुनी, राजेश कुमार,हिमांशू जोशी, तारा जोशी, गीता बिष्ट, विपिन चंद्रा, आशा रौतेला , लता जोशी, अमित आदि उपस्थित थे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  श्री श्री रवि शंकर शनिवार 21 दिसंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा विश्व ध्यान दिवस के रूप में घोषित किए जाने के अवसर पर संबोधन करने के साथ-साथ एक ऐतिहासिक लाइव वैश्विक ध्यान का निर्देशन भी करेंगे
Ad
Advertisement