रौंग साइड जाकर कार चालक ने दूसरी कार में टक्कर मारी, पुलिस ने की कारवाई
नैनीताल। नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में एक पर्यटक ने वन वे में गलत दिशा में जाकर सामने से आ रही वैन को टक्कर मार दी। गनीमत रही कि।बड़ा हादसा होने से बच गया। पुलिस ने पर्यटक के खिलाफ एमवीएक्ट में कार्रवाई की है।
जानकारी के मुताबिक मल्लीताल में पुराना घोड़ा स्टैंड से बीडी पांडे अस्पताल की ओर वन वे में मना करने के बाद भी हरियाणा निवासी पर्यटक अपनी कार संख्या एचआर 26डीजैड 7483 ले गया। पुलिस के रोकने तक पर्यटक की कार गोलघर के समीप पहुंच गई थी। तभी पर्यटक ने अपनी कार से मोहन को से आती वैन संख्या यूके 02 टीए 1006 में टक्कर मार दी। टक्कर होने के बाद भी वह कार आगे बढाने लगा। लेकिन लोगों ने उसको रोक दिया। इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। और पर्यटक को उसकी कार समेत कोतवाली ले आई।
एसआई हरीश सिंह ने बताया कि यातायात नियमों का उलंघन करने व कार में टक्कर मारने पर वार्ड 15 पटौटी, गुड़गांव, हरियाणा निवासी उमेश कुमार के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई कर छोड़ दिया है।