क्षेत्र पंचायत सदस्य मुकेश मेहरा ने पुलिस को पत्र देकर अराजक तत्वों से उनकी व अन्य ग्रामीणों की सुरक्षा की मांग की है

नैनीताल । शहर के समीपवर्ती मंगोली -गहलना के क्षेत्र पंचायत सदस्य मुकेश महरा ने मंगोली चौकी (कोतवाली मल्लीताल) को शिकायती पत्र देकर अराजक तत्वों से उनकी व अन्य ग्रामीणों की सुरक्षा की मांग की है।
कहा है कि अराजक तत्व क्षेत्र की संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त हैं। ये बाहरी लोग दबंगई से गांव की जमीन पर कबजे आदि करवा रहे हैं। पूर्व में जिलाधिकारी से की गई शिकायत के बाद राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची थी। संबंधित लोगों ने उनसे भी अभद्रता की। अब प्रशासन तक सूचना पहुंचाने के आरोप में उसे जान से मारने की धमकी देने के साथ ही झूठे केस में फंसाने की चेतावनी देते हैं। ये लोग अकसर गांव में लड़ाई झगड़ा करते हैं। ग्रामीण भी इनकी हरकतों से परेशान हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य महरा ने निजी सुरक्षा के साथ ही पुलिस से मामले की उच्च स्तरीय जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  कृषि व पशुपालन एक दूसरे के पूरक हैंः डा. संजय कुमार, पटवाडांगर में कृषक-वैज्ञानिक संगोष्ठी का आयोजन।

Advertisement
Ad