कारोबारी बाइक समेत खाई में गिरा, मौत

नैनीताल। तल्लीताल निवासी एक कारोबारी हल्द्वानी से नैनीताल को आते समय बाइक समेत खाई में गिर गए। खाई में गिरने से कारोबारी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने रेस्क्यू कर घायल को हल्द्वानी अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया है। जानकारी के अनुसार तल्लीताल गायत्री निवास निवासी मनमोहन सामंत किसी काम से हल्द्वानी गए थे। हल्द्वानी से वापसी के दौरान वह बल्दियाखान हनुमान मंदिर से पहले उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी। गहरी खाई में गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको गिरता देख राहगीरों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना के बाद तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू किया। लगभग एक घण्टे रेस्क्यू कर 60 फ़ीट गहरी खाई से घायल को निकाला। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि घायल को खाई से निकाल कर। उनके परिजनों को सूचना देकर हल्द्वानी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया है ।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी ने जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में यूसीसी एंव आपदा के सम्बन्ध में गूगल मीट के माध्यम से अधिकारीयों को निर्देश देते हुये कहा कि वर्षाकाल में भूस्खलन एवं आपदा से बचाव हेतु हर समय तैयार रहना होगा। आपदा से पूर्व अभी भी जो कार्य होने है उन्हें ससमय पूर्ण कर लिया जाए।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement