बीएसएनएल कर्मियों ने एक दिवसीय हड़ताल की


नैनीताल। बीएसएनएल इंप्लायाज यूनियन की ओर से शुक्रवार को नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कार्मिकों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई। कहा कि सरकार कर्मचारियों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने इस बीच केंद्र के आह्वान पर एक दिवसीय हड़ताल भी की। कार्मिकों की मुख्य मागें वेज रिवीजन, थर्ड पीआरसी, वेतन संशोधन, बीएसएनएल को 4 जी और 5 जी देने, मानव संसाधनों के पुनर्गठन की समीक्षा करने, पेंशन संशोधन करने, नई प्रमोशन नीति लागू करने आदि हैं। प्रदर्शन करने वालों में पीडी जोशी, दीपक भंडारी, माधवी देवी, वाहिद हुसैन, मनीष, नेहा, निमेष पंत, प्रशांत परिहार आदि शामिल रहे।

Advertisement
Advertisement
Ad Ad
Advertisement