बूजर्गों के चेहरों पर मुस्कुराहट लाने का कार्य कर रही है घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी घनश्याम

नैनीताल l ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा आज जिले भर में धूम धाम से इंटरनेशनल सीनियर सिटीजन डे मनाया गया। जूनियर हाई स्कूल मड़ में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया और हमारे समाज में हमारे बुजुर्गों का महहत्व भी बच्चों के साथ साझा किया गया, जिसमें आसपास के गांव के सभी बुजोर्गों को सम्मानित अतिथि के तौर पर बुलाया गया। कार्यक्रम के दौरान गांव की बुजुर्ग महिलाओं को शॉल उड़ाकर संस्था द्वारा सम्मानित भी किया गया और मिठाइयां बांटी गई। इसके साथ ही संस्था द्वारा सीनियर सिटीजन क्लब का गठन करने का सुझाव भी प्रधान जी को दिया गया और उसमें पूर्ण सहयोग की बात कही। इसी के साथ कार्यक्रम के अंतर्गत संस्था की प्रेमा सुतेरी और गिरीश चंद्र ने सासलिंग, लामाखेत, बनाला और बिसाबजेड में घर घर जाकर बुजुर्गों से मुलाकात की और उन्हें फल और मिठाइयां बांटी। साथ ही उनसे बात कर उनकी यादों को भी साझा किया गया। संस्था अध्यक्ष द्वारा जिले के प्रतिष्ठित और शिक्षा के छेत्र में सेवा दे चुके 82 वर्षीय नारायण दत्त धामी, 92 वर्ष के केदार दत्त पाण्डेय जी, 90 वर्षीय पदमा दत्त पंत जी , 78 वर्षीय ललिता धामी जी, 68 वर्षीय राजेंद्र मित्तल जी से उनके जीवन के अनुभव साझा किए और आज के दिन को खास बना दिया। संस्था अध्यक्ष ने कहा की पिछले 6 सालों से नए नए अंदाजों में संस्था सीनियर सिटीजन डे मनाती आई है और इस बार यह बेहद खास रहा क्योंकि इस बार उन्हें पिथौरागढ़ और पहाड़ों से जुड़े बहुत से अनुभव जानने को मिले जो की डॉक्यूमेंट्री के रूप में जल्द ही रिलीज भी की जाएगी। उन्होंने कहा की संस्था का मकसद ही बुजुर्गों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाना है और उनकी महहत्वता को भी समाज के सामने रखना है। उनके अनुभव निश्चित ही हमारे लिए और आने वाली कई पीढ़ियों के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement