स्थापना दिवस पर बी.डी.पांडे हास्पिटल में रक्त दान शिविर लगाया गया

नैनीताल l कांग्रेस के छात्र संगठन भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघठन ( एनएसयूआई) के स्थापना दिवस पर सभी छात्र छात्राओं,कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष शार्दुल नेगी एवं विधान सभा अध्यक्ष अभिषेक कुमार नगर अध्यक्ष आयुष आर्या के नेतृत्व में एनएसयूआई एवं नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा बी.डी.पांडे हास्पिटल में रक्त दान शिविर लगाया गया।
रक्तदान करनेवालों में देवांश, भूपेंद्रा, सौरभ, सूरज, शिवानी, विपुल, लोकेश, नेहा, पवन, कबीर, प्रदीप, नितिन, रोहित, मीनाक्षी, जिया, पारस, करन, पर्णव, आशीष, वंदना, हर्षिता, प्रशांत, दीपांशु, मुकेश, हर्षिता, कार्तिक, अंजलि,आदित्य रहे।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष डा. सरस्वती खेतवाल,वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री मुन्नी तिवारी,महिला नगर अध्यक्ष भावना भट्ट पूर्व प्रदेश महासचिव यूथ कांग्रेस धीरज बिष्ट, नगर महामंत्री कैलाश अधिकारी नगर सचिव कांग्रेस कमेटी बंटू आर्या, अभिषेक कुमार,अंशुल कुमार आदि उपस्थित रहे। नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल ने सभी को कांग्रेस के छात्र संगठन भारतीय राष्ट्रीय छात्र सगठन (एनएसयूआई ) के स्थापना दिवस पर सभी छात्र छात्राओं,कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को बधाई देते हुए, रक्तदान करने वाले सभी कांग्रेस जनों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।

Advertisement