रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
Advertisement
नैनीताल l शनिवार को एक कदम अच्छाई की ओर रक्तदान संस्था एवम श्रीमती कविता गंगोला की माता स्वर्गीय श्रीमती राजेश्वरी शाह की स्मृति मैं एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें दर्जन भर लोगों ने रक्तदान किया ।रक्तदान करने वालो में सचिव रवि कुमार मयंक चिलवाल भास्कर आर्य मोहम्मद आसिफ आदि रहे ।
इस दौरान अध्यक्ष संस्थापक अभिषेक मुल्तानिया( युवी), समाजसेविका श्रीमती कविता गंगोला , श्रीमती लीला, सचिव रवि कुमार, उपाध्यक्ष संजय कुमार,विक्रम रावत, भास्कर आर्य, ध्रुव बिष्ट, एवम चिकित्सालय की ओर से डॉ प्रियांश श्रीवास्तव एवम कमल बिष्ट उपस्थित रहे ।
Advertisement
Advertisement