15 लाख की लागत से बने गेस्ट हाउस को ब्लॉक प्रमुख ने किया समर्पित


भीमताल l भीमताल ब्लॉक के ग्राम पंचायत चनोती में 15 लाख़ की लागत से बने गेस्ट हाउस का मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट ने उत्तघाटन कर ग्राम पंचायत को समर्पित किया। गेस्ट हाउस के शुभारंभ में पूजा अर्चना कर विधिवत शुभारंभ किया। गेस्ट हाउस पंचायत को आत्मनिर्भर बनाने के साथ सशक्तिकरण की ओर बडेगा विकासखंड भीमताल की ग्राम पंचायत चनौती भी अपनी आमदनी करने वाली अपनी आय श्रजित करने वाली ग्राम पंचायत की सूची में शामिल हो गई ग्राम पंचायत द्वारा तीन कमरों का गेस्ट हाउस निर्माण किया गया है साथ ही एक सुलभ शौचालय का निर्माण किया गया है इससे पर्यटकों को आगामी समय में लाभ मिलेगा ग्राम पंचायत प्रधान प्रधान आरती भट्ट ने बताया की की मनरेगा व ब्लॉक के सहयोग से एवं राज्य वित्त से यह अंगूठी पहल रंग लाई है जिससे जहां ग्राम पंचायत का नाम रोशन हुआ है वही विकासखंड का नाम भी रोशन हुआ। प्रमुख ने कहा चनोती गेस्ट हाउस मिल का पत्थर साबित होगा गेस्ट हाउस ग्राम पंचायत की आय बड़ाने का कार्य करेगा। साथ ही पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। ग्राम पंचायत की आय बड़ेगी तो ब्लॉक स्वयं ही आगे बड़ेगा प्रमुख ने कहा मेरा प्रयास है कि ग्राम पंचायत की आय बड़ाने व ग्रामीणों महिलाओं ग्राम पंचायत को आत्मनिर्भर करने का प्रयास है ग्राम प्रधान आरती भट्ट,हेमा आर्य, दिनेश चंद, कमल गोस्वामी, भुवन भट्ट, मंजू पलड़िया,बिना भट्ट, खस्टी देवी मधुली देवी, संगीता चंद,प्रदीप कुमार, संजय कुमार, नवीन क्वीरा, कुन्दन जीना, राधे लाल,दुर्गा दत्त, पूरन टम्टा,मनोज कुमार, चंपा,लीला देवी, नीतू देवी,उमा पलड़िया, गीता देवी, संकर दत्त, महेश चंद्र, मोहन सिंह, हरिश चंद्र, संगीता, कमल कुल्याल, सहायक खण्ड विकास अधिकारी महेश्वर सिंह अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी एल डी आर्य सहित ग्रामीण आधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement