विरोध प्रदर्शन के दौरान काला फीता बाँधा, 6 से 10 फरवरी तक चलाएंगे विरोध प्रदर्शन

नैनीताल। वन बीट अधिकारी संघ के प्रांतीय कार्यकारणी के आवाह्न पर वन बीट अधिकारी अपनी विभिन्न मांगों के संबंध में 6 से 10 फरवरी तक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान अधिकारियों ने कार्यस्थल पर काला फीता बाधकर विरोध जताया और अपनी आवाज़ सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया।संघ के नेताओं का कहना है कि उनकी ओर से उठाई जा रही मांगें वन क्षेत्र में अधिकारियों की कार्य परिस्थितियों को सुधारने से जुड़ी हैं। इन मांगों में वेतन में वृद्धि, बेहतर कार्य परिस्थितियाँ, और बीट अधिकारियों के लिए अधिक सुरक्षा उपायों की जरूरत की बात कर रहे हैं। उनका कहना है कि लंबे समय से इन मुद्दों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं, जिसके कारण उनका काम प्रभावित हो रहा है। कार्य के दौरान काला फीता बाधने की यह कार्यवाही प्रतीकात्मक रूप से विरोध को दर्शाती है। संघ ने यह भी स्पष्ट किया कि इस विरोध का उद्देश्य केवल अपनी मांगों को लेकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करना है, न कि कार्य में कोई ठहराव लाना। संघ के सदस्य इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से सरकार से अपनी मांगों को गंभीरता से लेने की अपील कर रहे हैं और 10 फरवरी तक इन विरोधों को जारी रखने का निर्णय लिया है। इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल भगत, प्रदेश वन बीट अधिकारी संघ, नंदा प्रसाद, चित्रा जोशी, बबीता आर्य, दीपक बिष्ट आदि मौजूद थे।

Advertisement