भाजपाइयों का अक्षत वितरण कार्य शनिवार को भी जारी रहा

नैनीताल l राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर आयोजित अक्षत वितरण / निमंत्रण हेतु नगर के अलग अलग वार्डो में अक्षत वितरण कार्यक्रम किया गया जिसमें स्टाफ हाउस वार्ड में सह संयोजक भूपेंद्र सिंह बिष्ट,आनंद बिष्ट, विक्रम सिंह रावत,अरुण कुमार, मीरा बिष्ट,चंदन जोशी,उमेश बिष्ट,हंसी रावत, कलावती असवाल,दिया रावत,रश्मी सिराला,हीरा नयाल, स्नो व्यू वार्ड में तारा राणा, उमेश गरिया,तुलसी कठायत,प्रकाश चन्द्र, चंपा रेखारि,सागर,नंदी पाठक, दीपा बिष्ट,गौरव पाठक,पुष्पा राणा, स्वरा नेगी,तल्लीताल बाजार वार्ड में आरती बिष्ट,सोनू साह,निर्मला,मॉल रोड वार्ड में भानू पंत, प्रमोद सुयाल, शिवशंकर मजूमदार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे
Advertisement
Advertisement








