भीमताल ब्लॉक 100 सौ दिवसीय टीबी मुक्त अभियान

नैनीताल l राजकीय प्राथमिक विद्यालय पांडेछोड़ अल्चौना मैं आयोजित सौ दिवसीय टीबी मुक्त अभियान के तहत लगे शिविर में 80 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई। टीबी बिमारी के लक्षण व बचाव की विस्तार से जानकारी दी क्षेत्र में लगे विशेष स्वास्थ्य शिविर में आसपास के गांवों से पहुंचे ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर निशुल्क ।ब्लड प्रेशर (बीपी) और ब्लड शुगर 103 लोगों का एक्स रे, 80की बलगम जांच 35 की स्वास्थ्य कर्मियों ने टीबी मरीजों को सरकार व विभाग से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। बताया की समय पर इलाज शुरु करने से टीबी बिमारी को आसानी से हराया जा सकता है। बताया की सौ दिवसीय टीबी मुक्त अभियान के तहत गांव गांव स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं।
Advertisement
















Advertisement