भीम सिंह कार्की पिछले 28 वर्षों से रामलीला में कलाकारों का मेकअप कर रहे हैं

नैनीताल l श्री राम सेवक सभा नैनीताल की स्थापना 1918 में समाज के लोगों ने श्री रामलीला मंचन के लिए की तथा इसके बेजोड़ कलाकार ने अपनी बेहतरीन भूमिका से इस कार्य को आगे बढ़ाने का काम किया । श्री राम लीला मंचन में कलाकारों का मेकअप बहुत महत्व पूर्ण होता है । श्री राम सेवक सभा में इन कलाकारों को पात्र के अनुसार उनका मेक अप करने का कार्य 1997 से ही भीम सिंह कार्की करते आ रहे है । लाल पीले हरे नीले रंगों का समावेश करते आ रहे इन रंगों को पिरोने का बेहतरीन काम कर रहे भीम सिंह कार्की बताते है कि पहले जिंक पाउडर लाल तथा सफेद का प्रयोग होता था किंतु अब रेडी मेड फैब्रिक कलर आते है जो आसान से कलाकार को पत्र की भूमिका में ढालने में मदद करते है । कार्की बताते है कि कलर पात्र को उसी रूप में ढालते है तथा राज पाठ में अलग तथा रावण के लिए अलग अलग रंग प्रयुक्त किए जाते है । कार्की 40 वर्षों से केवट की भूमिका भी करते आ रहे है जो श्री राम के प्रति उनके अनुराग को रंगों की तरह ओर प्रगाढ़ करते है । राम लीला का मंचन इन कला के कलाकार ही पात्र अनुरूप जीवंत प्रदान करते है।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राम सभा बेलुवाखान की खुली बैठक का आयोजन पंचायत घर गाँजा में किया गया
Advertisement
Ad Ad