भास्कर व रमन ने की नेट की परीक्षा उत्तीर्ण
नैनीताल:::: कुमाऊॅ विश्वविद्यालय पी-एच.डी. छात्र भास्कर काण्डपाल संस्कृत विभाग एवं भास्कर डॉक्टर लज्जा भट्ट के निर्देशन में रमन कुमार नए नेट की परीक्षा पास की है उन्होंने यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है
कंप्यूटर साइंस के छात्र रमन कुमार ने कंप्यूटर में नेट जेआरएफ की परीक्षा पास की है।

शोधार्थियों की सफलता पर कुलपति प्रो एन के जोशी निदेशक एल एम जोशी शोध निदेशक प्रो ललित तिवारी डॉक्टर संजय पंत प्रो हरीश बिष्ट डॉक्टर रितेश साह डॉक्टर विजय कुमार डॉक्टर दीपिका गोस्वामी डॉक्टर पैनी जोशी डॉक्टर दीपक कुमार डॉक्टर सोहेल जावेद हेम भट ने बढ़ाई एवम उज्ज्वलl भविष्य की कामना की है।
Advertisement
















Advertisement