भारत स्काउट एंड गाइड ने उत्तराखंड में आपदा प्रबंधन की मॉक ड्रिल में जनपदों में सहयोग के अतिरिक्त प्रदेश मुख्यालय में कम्युनिकेशन स्टेशन स्थापित करने का प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया।

देहरादून l भारत स्काउट एंड गाइड ने उत्तराखंड में आपदा प्रबंधन की मॉक ड्रिल में जनपदों में सहयोग के अतिरिक्त प्रदेश मुख्यालय में कम्युनिकेशन स्टेशन स्थापित करने का प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया। देहरादून में आपदा कंट्रोल हैम क्लब के माध्यम से सहयोग दिया। इसके अलावा, भारत स्काउट एंड गाइड के लाइसेंस धारकों ने अलग-अलग 6 स्थानो पर हैम रेडियो के माध्यम से प्रदर्शन किया। देहरादून में कालसी जैसे शैडो एरिया होने के कारण ऐसे स्थानों के लिए या सुविधा अत्यंत लाभदायक है. आपातकालीन समय में जब अन्य संचार सेवाएं ठप हो जाती हैं या कम पड़ती हैं तो ऐसे में हैम रेडियो बहुत ही लाभदायक होता है। ऐसे स्थान जहां कम्युनिकेशन नहीं हो सकता शेड वाले जोन होते हैं वहां पर इनका बड़ा लाभ होता है। प्रत्येक लाइसेंस धारक ने कम्युनिकेशन के लिए सफल परीक्षण किया। यह कम्युनिकेशन सेंटर देहरादून में तीन स्थानों पर तथा रुद्रप्रयाग एवं चमोली में एक-एक स्थान पर कार्य कर रहे थे। हालांकि, अन्य विभागों के वायरलेस सुचारू रूप से कार्य करते हैं किंतु आपात स्थिति में कम्युनिकेशन में अधिक कंजंक्शन पाया जाता है। उत्तरकाशी, चमोली और पौड़ी आदि जनपदों में जहां कम्युनिकेशन वायरलेस या मोबाइल के माध्यम से कठिन हो जाता है वहां पर यह विधि अत्यंत लाभदायक है। भारत स्काउट एंड गाइड ने मॉक एक्सरसाइज हेतु टेंपरेरी इवेंट लाइसेंस लेने का सुझाव दिया है, तथा यूएसडीएमए के सहयोग से प्रत्येक जनपद एवं ब्लॉकों में हम प्रशिक्षण व लाइसेंस धारक उपलब्ध कराना व कम्युनिकेशन उपकरण उपलब्ध कराने की अपनी योजना पर प्रतिबद्धता जताई है। ड्रिल में भारत स्काउट एंड गाइड्स के रोवर रेंजर यूनिट लीडर्स सीनियर स्काउट और गाइड्स ने अलग-अलग स्थान पर प्रतिभा भी किया।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  स्वयं सहायता समूह की महिलाओ, कृषकों तथा लघु उद्यमियों को उत्तराखंड ग्रामीण बैंक द्वारा भारत सरकार की वित्तीय समावेशन तथा डिजिटल बैंकिंग सेवाओं से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम
Advertisement