पवित्र सावन माह में मल्लीताल शेरवानी के निकट स्थित शिव मंदिर में शनिवार को रुद्राभिषेक के बाद भंडारे का आयोजन किया गया

नैनीताल । पवित्र सावन माह में मल्लीताल शेरवानी के निकट स्थित शिव मंदिर में शनिवार को रुद्राभिषेक के बाद भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भागीदारी कर प्रसाद ग्रहण किया ।सैनिक स्कूल की सभासद लता दफौटी के नेतृत्व में हुए इस आयोजन में नारायण नगर वार्ड के सभासद भगवत रावत सहित वैभरली कम्पाउंड,प्राधिकरण कम्पाउंड,चीना हाउस,हंस निवास,सैनिक स्कूल,मेलरोज,मोहन पार्क,ओक पार्क सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगों ने सहयोग किया । शिव मंदिर समिति के अध्यक्ष हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता बी डी उपाध्याय, दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा भी धार्मिक आयोजन में शामिल रही । रुद्राभिषेक में मुख्य आचार्य महेश चन्द्र भट्ट थे । जबकि यजमान विजय साह व बलवंत सिंह सपत्नीक शामिल थे । रुद्राभिषेक के बाद दिनभर स्थानीय महिलाओं ने भजन कीर्तन की शानदार प्रस्तुति देकर दिनभर माहौल को भक्तिमय बनाये रखा । अपरान्ह एक बजे से भंडारा शुरू हुआ । जो शायं 5 बजे तक जारी रहा ।  भंडारे में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के अलावा शहर के गणमान्य नागरिकों के अलावा कई सभासदों ने भी भागीदारी की ।

Advertisement