बीडी पांडे अस्पताल में मरीजों को फल बांटे

नैनीताल। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के पूर्व दिवस पर स्वास्थ्य सचिव के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पतालों में फल वितरण किया गया। इसी क्रम में नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल में भी डॉक्टरों ने मरीजों को फल बांटे। शुक्रवार को बीडी पांडे अस्पताल में पीएमएस डॉ. टीके टम्टा के नेतृत्व में फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान पीएमएस व अन्य डॉक्टरों ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिलकर उनका हाल जाना। उन्होंने मरीजों से अस्पताल में मिल रही सुविधाओं व हो रही असुविधाओं की भी जानकारी मांगी और फल भी वितरित किए। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि मनोज जोशी, डॉ. द्रौपदी गर्ब्याल, डॉ एमएस दुग्ताल, डॉ. वीके मिश्रा, डॉ. प्रेमा, डॉ. आर एस मेर, डॉ प्रशांत ओली, डॉ, एन एस रावत, डॉ. मोनिका कांडपाल, डॉ. गरिमा कांडपाल, मेट्रन शशिकला पांडे, सिस्टर रितु डेविड, भारती रस्तोगी, जानकी कनवाल, जयंती रावत, हेमा बोरा, हरीश भट्ट, शुभम कुमार, शांति आर्य व जितेश कुमार आदि मौजूद थे l

Advertisement