रा.इं.कॉ. डोभालवाला में बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया


देहरादून I आज राजकीय इंटर कॉलेज डोभालवाला देहरादून में बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के बालक वर्ग 2 सीनियर एवं 3 जूनियर टीमों ने प्रतिभाग किया तथा बालिका वर्ग में दो टीमों ने खेल भावनाओं से खेला,
बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह बिष्ट तथा सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. स्वामी एस चंद्रा ने किया तथा विद्यालय के पीटीआई शिक्षक आनंद सिंह रावत ने प्रतियोगिता संपन्न कराई I
सीनियर वर्ग के टीम ने साहित्य के कप्तानी में पिंटू, दिव्यांश, सुनील, ने ए टीम के दिनेश, विशाल, उदय, सचिन को 42-12 अंक से हराया तथा जूनियर बालक वर्ग में गोधन, कार्तिक, अक्षय, देव, करण ने साजन, राहुल, राकेश, धर्मेश, शिव की टीम को 18-7 से हराया, जूनियर बालिका वर्ग में मानसी, खुशी, एलिजा, परी-1, पदमा, कनक ने अमृता, अंबिका, प्रीति, प्रिया, परी-2, प्रिया-2, ने 6-4 अंक की बढ़त से मैच को खेला I
इस अवसर पर विद्यालय के अन्य शिक्षक,शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे,
डॉ. स्वामी चंद्रा ने कहा की खेल भावना को बढ़ाकर शिक्षा के प्रति जोड़ने का एक विशिष्ट प्रयोग किया जा रहा है क्योंकि बच्चों में ऊर्जा की कोई कमी नहीं है I