राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बाल मेला का आयोजन किया गया


देहरादून l राजकीय प्राथमिक विद्यालय इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला, देहरादून में बाल मेला का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र- छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया, कक्षा चार एवं कक्षा पांच के छात्र-छात्राओं द्वारा सुंदर स्टाल लगाए, जिसमें स्टेशनरी, नर्सरी, खिलौने, इलेक्ट्रॉनिक सामान, कॉस्मेटिक सामान, खाद्य पदार्थ की दुकान, राशन की दुकान, मेडिकल शॉप, चिकन शॉप और टीवी मोबाइल आदि की शॉप लगाए गए,
इसके अतिरिक्त कक्षा तीन के छात्र- छात्रों ने ए.बी.सी.डी. क.ख.ग. 1, 2, 3, 4, के ब्लॉक बनाकर सुंदर प्रस्तुति दी तथा शिक्षा का आदान-प्रदान किया, कक्षा एक और कक्षा दो के बच्चों ने नकली नोट से खरीदारी की तथा लेनदेन का अनुभव प्राप्त किया, इसी प्रकार कक्षा चार और पांच के बच्चों ने अपने-अपने दुकान में रखे सामान का क्रय और विक्रय का हिसाब रखा,
सामाजिक कार्यकर्ता एवं संस्थापक अध्यक्ष- स्वामी एस. चंद्रा ने कहा ऐसे कार्यक्रम करने से बच्चों में शिक्षा के प्रति एक अलग पहचान बनती है, इस प्रकार के कार्यक्रम वर्ष में प्रत्येक तीसरे माह होना चाहिए, जिससे बच्चों में सीखने की ललक बनी रहे, बच्चों ने मस्ती के साथ पूरा आनंद लिया, अंत में बच्चों कैले, टाफिया, भेल पूरी, शर्बत वितरन किय.
अध्यापिकाओं ने ग्रीष्म अवकाश के लिये गृह कार्य दिया तथा घर पर रह कर गृह कार्य पूरा करने के लिए प्रेरित किया, गृह कार्य पूरा करने वाले बच्चों को पुरूष्कृत किया जायेगा, अगर किसी बच्चें को गृह कार्य करने में या समझने में परेशानी होती है तो फोन करके पूछ सकता है, इस बाल मेला को सफल बनाने में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती अर्चना रुहेला, अध्यापिका सुश्री ललिता नौडियाल, श्रीमती रोशनी केष्टवाल तथा स्वामी एस. चन्द्रा, भोजनमाता श्रीमती मिथिलेश मोघा एवं श्रीमती रिंकी देवी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

यह भी पढ़ें 👉  बारापत्थर क्षेत्र मैं निरीक्षण के दौरान अवैध फड एवं गंदगी मिलने पर 17 लोगो के ऊपर चालानी कार्यवाही की गई
Advertisement
Ad
Advertisement