बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने स्वास्तिक लगे ईंटों को हटवाया

नैनीताल। बजरंग दल द्वारा डीएसबी परिसर का निरीक्षण करने पर पता चला कि वहां निर्माण कार्य में स्वास्तिक वाला ईट लगाए जा रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया। उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म का प्राचीन चिन्ह स्वास्तिक ईट पर बना हुआ है, इसलिए ऐसे ईट यहां न लगाए जाएं। बजरंग दल नैनीताल विद्यार्थी प्रमुख कुणाल बेदी द्वारा कुलपति को ज्ञापन देकर एक हफ्ते के भीतर इन्हें हटाने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि स्वास्तिक वाली ईंटों को तुरंत हटाया जाए। उन्होंने कहा कि धार्मिक आस्था पर बजरंग दल खिलवाड़ सहन नहीं करेगा। जिसके बाद मौके पर से स्वास्तिक वाले ईंटों को हटाकर दूसरे ईंटों से काम शुरू कर दिया गया है, जिसके लिए कुलपति को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने धन्यवाद दिया।
Advertisement

Advertisement