रोडवेज बस स्टेशन में दिल्ली को जा रहे युवक का बैग व मोबाइल चोरी
नैनीताल। तल्लीताल बस स्टेशन से एक युवक का बैग व उसमें रखा बैग चोरी होने का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद पुलिस मोबाइल की लोकेशन के आधार पर बैग चोरी करने वाले का पता लगा रही है। जानकारी के अनुसार तल्लीताल निवासी मुकित अहमद का बैग व मोबाइल सोमवार को तल्लीताल बस स्टेशन से चोरी हो गया। चोरी के बाद जब युवक ने इधर उधर पूछताछ व खोजबीन की लेकिन बैग और मोबाइल नहीं मिल पाया। जब मोबाइल नंम्बर पर अन्य मोबाइल से कॉल की तो कॉल नहीं लग पाई। जिसके बाद युवक शिकायत लेकर तल्लीताल पहुच गया। शिकायत के आधार पर जब पुलिस ने जांच की तो टिकिट लेने के दौरान सीसी टीवी कैमरे में एक युवक के पास बैग नजर आया। जब टिकिट काउंटर पर पूछताछ की गई तो व्यक्ति की ओर से ऑनलाइन पेमेंट कर टिकिट बुक किया गया था। जिसके आधार पर पुलिस ने व्यक्ति का पता लगा लिया है। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर मोबाइल व बैग चोरी करने वाले का पता लगाया जा रहा है।