अयारपाटा क्षेत्र में पानी सुचारु न होने पर सभासद ने दिया धरना

नैनीताल l अयारपाटा वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों/मोहलो में लगातार पानी की समस्या बनी हुई है जिसकी लगातार शिकायत सम्बन्धित विभाग के जेई से करते आ रहा हूँ जिसमे सम्बन्धित जेई ने सभी जगह शनिवार को शाम 5 बजे पानी सुचारू की बात कही थी परंतु न तो पानी आया न संतोषजनक जवाब आया जिसके चलते चित्र के सभासद मनोज शाह जगाती द्वारा शनिवार की शाम 6 बजे से जलस्थान पम्प हाउस के आगे धरना दिया गया, ओर सम्बंधित जेई पहले जलस्थान के पम्प हाउस में बैठे थे जैसे ही मेने धरना दिया वो उठ कर भाग खड़े हुवे, जनता पानी के लिए परेशान है क्षेत्र के लोग पानी ढोने को मजबूर है और अधिकारी मजे से हीटर सेक रहे है जो बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा, उन्होंने बताया कि धरना रविवार को 12 बजे से 5 बजे तक दिय्या जाएगा l

यह भी पढ़ें 👉  शहर की प्राचीनतम धार्मिक संस्था श्री राम सेवक सभा में पोश के प्रथम रविवार पर होली गायन प्रारंभ हुआ

Advertisement
Ad Ad