जय जननी जय भारत टीम के द्वारा अयार पाटा में होली ऐंजल स्कूल के पास पौधारोपण किया

नैनीताल l हरेला पर्व पर जय जननी जय भारत (नैनीताल बचाओ अभियान) जय जननी जय भारत (नैनीताल बचाओ अभियान) की टीम के द्वारा “”हर एक पेड़ देश के नाम”” के तहत पेड़ लगाओ अभियान किया गया जिसमे बाँज/बुरांश/तेज पत्ता/पदम्/खरशु के पेड़ लगाए गए,, पूरी बरसात में हमारा ये अभियान लगातार चलेगा,, पौधारोपण कार्यक्रम मैं अनमोल चेतन्य पार्थ दिव्यांश प्रिया सभासद मनोज साह जगाती परवेज़ आलम जीशान अली किरन रतूड़ी आदि शामिल थे आओ मिलकर इस धरती को हरा भरा करे,,
ताकि आने वाली पीढ़ी को कुछ अच्छा दे के जाए,,
Advertisement
















Advertisement